पार्टी में एक रात

पार्टी में एक रात

कैसे हो जानू?
मैं मुंबई वापस आ गई हूँ और कुछ दिन मॉडलिंग के काम से बिजी थी।

फिर मुझे मैगज़ीन के लिए एक नई स्टोरी कवर करनी थी और इसलिए मैं मुंबई के एक फेमस फैशन डिज़ाइनर के शो में गई।
उनका नाम तो नहीं ले सकती इसलिए मैं उसे रॉकी कह कर सम्बोधित करती हूँ।

मीडिया वालों को सिर्फ शो कवर करने की परमिशन थी और बाद में होने वाली पार्टी में उनका आना मना था इसलिए मैंने शीला की आइडेंटिटी यूज़ करके अपना जर्नलिज्म का काम करना ठीक समझा।

पार्टी में फैशन जगत के अलावा कई टी वी स्टार्स भी मौजूद थे। मैं उस पार्टी में अकेली भटक रही थी और कुछ कवर करने को नहीं मिल रहा था।
फिर रॉकी को मैंने देखा।

वो एक कोने में दो तीन मॉडल्स से घिरा हुआ था, कई मॉडल्स आ आ कर उसे बिना किसी शर्म के किस कर रही थी।

मैं तो शॉक इसलिए हुई क्यूंकि सब समझते थे कि वह एक गे है लेकिन लड़कियां उसे ऐसे ही किस कर रही थी।

मैंने जल्दी से स्पाई कैम ओन किया और उसकी चुम्मा-चाटी रिकॉर्ड करने लगी।
रिकॉर्डिंग स्टार्ट होते ही एक टॉल मॉडल उसके करीब आई और रॉकी ने उसे ज़ोरदार चुम्मा दिया।
बाकी मॉडल्स हंसने लग गई और वह अपने हाथों को दो मॉडल्स के वेस्ट पर रख के हँसते हुए बातें करने लगा।

मैं क्लीयरली रिकॉर्ड करने उनके और करीब गई।
मेरे वहाँ पहुँचने पर रॉकी ने एक और मॉडल को चूम लिया और उसकी नज़र मुझ पर पड़ी।

उसकी आँखों से ऐसा लग रहा था कि वह मुझे भी चूमना चाहता है।

उसने मुझे इशारों से बुलाया और मैंने कवर ब्लो अप न करने के लिए उसके पास गई और एक स्विफ्ट किस करके चली गई।

अगर मैं ऐसा नहीं करती तो शायद उसे शक हो जाता क्यूंकि मुझे लग रहा था कि सारी मॉडल्स जो उसे किस कर रही थी, उन्हें उसी ने लॉन्च किया था और उस पार्टी में उनके अलावा कोई और मॉडल मौजूद नहीं थी इसलिए मेरा किस करना ज़रूरी था।

उसके चार पाँच मॉडल्स के साथ किसेस रिकॉर्ड करने के बाद मेरा फोकस टी वी स्टार्स पर आया।
वे भी चुम्मा चाटी में किसी से पीछे नहीं थे।

मीडिया वालों का ना होना उनके लिए आज़ादी जैसा था। इस कारण वह अपने पार्टनर्स को खुल्लम-खुल्ला किस कर रहे थे।
उन्हें क्या पता था कि मैं उनके बीच मे ही हूँ।

अचानक लाइट्स ऑफ हो गई और डिस्को लाइट्स ओन हो गई।
डी जे ने मस्त गाना लगाया और लोग नशे में अश्लील हरकतें करते हुए नाचने लगे।
फीमेल टी वी स्टार्स तो मानो बहू का रोल कर-कर के थक गए और अब वो सब करने लगे जो मॉडर्न लड़कियाँ करती हैं।

फिर किसी ने मुझे डांस के लिए पूछा।
डांस फ्लोर पर बिना पार्टनर के जाना वीयर्ड था और फोटोज के लिए मुझे उनके करीब जाना था।

मैंने ऑफर एक्सेप्ट किया और उस लड़के के साथ डांस करने लगी।

जब भी कोई टी वी स्टार किस करने लगते मैं उनकी तरफ मुड़ जाती उनकी तस्वीरें लेने के लिए।

कुछ देर तक ऐसे ही डांस चला फिर मेरा पार्टनर मुझसे इंटिमेट होने लगा।

मुझे और फोटोज चाहिए थे और अगर उनके लिए यह कीमत चुकानी हो तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं था।
वह दिखने में भी हैंडसम था… शायद कोई स्ट्रग्ग्लिंग एक्टर था।

उसका चेहरा मेरे चेहरे के करीब आया और उसने मेरे होंठों को अपने होंठों में समा दिया।
मैंने अपनी आँखें बंद करके कुछ देर मज़ा उठाया और फिर किस तोड़ कर बाकी लोगों को रिकॉर्ड करने लगी।

वो लड़का मुझे बार-बार डांस के बीच में किस करता रहा और मैंने उसे कई बार किस किया और साथ ही साथ बाकी किस्सर्स के फोटोज लिए।

कहते हैं न सब्र का फल मीठा होता है?
वेल मुझे एक बहुत ज़बरदस्त फोटो मिली।
मैं उस लड़के को किस कर रही थी तब मैंने दो फीमेल टी वी एक्टर्स को किस करते देखा।
इस फोटो का मुझे बहुत अच्छा प्राइस मिलता इसलिए मैंने जल्दी किस तोड़ कर उनकी और अपना स्पाई कैम किया।

उस लड़के ने मुझे पूछा कि क्या हुआ?
मैंने कहा कि तुम जाकर वाशरूम में मेरा इंतज़ार करो।

उसके चेहरे पर स्माइल आई और वह चला गया यह सोचकर कि मैं उसके साथ सोने वाली हूँ।
लेकिन मैंने कुछ और फोटोज लिए और वहाँ से चली आई।

घर पहुँच कर मैंने पूरे वीडियो से फोटोज कैप्चर किये और एक पेन ड्राइव में डाल कर अगले दिन सबमिट कर दिए।

मेरे इस काम के लिए मुझे बहुत पैसे मिले जिसका मैं शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकती थी।

तो इस तरह मैंने एक रौंची पार्टी में अपना काम किया। आगे क्या हुआ मेरी ज़िन्दगी में, जानने के लिए मेरे अगले कॉन्फेशन का इंतज़ार करना।
बाई… मुआअह…